श्री अमरनाथ जी यात्रा का पहला जत्था रवाना, LG मनोज सिन्हा ने किया रवाना

श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए शिवभक्तों का पहला जत्था रवाना हो गया है. बाबा अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू हो रही है. आज सुबह रवाना हुआ पहला जत्था कल यानी एक जुलाई की दोपहर को बाबा अमरनाथ के दर्शन करेगा.

62 दिन तक चलने वाली ये पवित्र यात्रा इस साल सावन के दो महीने के चलते सबसे लंबी होगी. अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को रवाना करने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जम्मू बेस कैंप पहुंचे.

यहां उन्होंने फ्लैग ऑफ किया. पहले दिन कुल दो हजार एक सौ नवासी श्रद्धालुओं को बालटाल रूट के लिए टोकन जारी किया. SASBके मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ मनदीप के भंडारी ने बताया कि श्री अमरनाथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं लिए इस बार कई विशेष तैयारियां की गई है.

यात्रा के दौरान श्रद्धालुयों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सुविधा की भी विशेष ध्यान रखा गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर प्रशासन की ओर से शिविर लगाए गए हैं. श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष पहल की गई है.