मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला

मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने सोमवार को बताया कि इस रणजी ट्राफी सत्र का फाइनल 10 से 14 मार्च तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

41 बार की चैम्पियन मुंबई के 48वीं बार रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद खिताबी भिड़ंत के लिए वेन्यू की घोषणा की गई।

एमसीए के सचिव अजिंक्य नायक ने एक बयान में कहा कि वानखेड़े स्टेडियम करीब 50 साल से मुंबई क्रिकेट का घर रहा है।

इसलिये टूर्नामेंट की विरासत को देखते हुए और पूरे मुंबई क्रिकेट समुदाय के लिए इस बड़े मैच की अहमियत को देखते हुए यह बिलकुल उचित है कि वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल खेला जा रहा है।

मुंबई फाइनल में विदर्भ और मध्य प्रदेश के बीच चल रहे दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा।