गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों की मेट्रो में बढ़ी भीड़, DMRC ने लिया बड़ा फैसला

गुरुग्राम से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों की मेट्रो में भीड़ बढ़ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर निर्माण कार्य के कारण एनएच-48 पर डायवर्जन किया गया है जिस कारण वहां लंबा जाम लगा रहता है।

बता दें कि, लंबे जाम के कारण लोग मेट्रो का सहारा ले रहे है जिस कारण से दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर भीड़ बढ़ने लगी है। इसी वजह से डीएमआरसी (DMRC) ने भीड़ को काबू करने के लिए कुतुब मीनार से हुड्डा सिटी सेंटर पर रोजाना के फेरों को बढ़ाकर 478 से 637 कर दी है।

वहीं, दिल्ली मेट्रो ने पीक आवर्स के दौरान येलो लाइन पर दो अतिरिक्त ट्रेने बढ़ाई है। दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि, कुतुब मीनार पर जो मेट्रो खत्म होती है वो सभी ट्रेने हुडा सिटी सेंटर तक चलती रहेगी। ये सुविधा अगली सूची तक जारी रहेगी।