‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म के कैलेंडर ने कहा दुनिया को अलविदा, अभिनेता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में हुआ निधन

बॉलीवुड से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कॉमेडियन और स्क्रीन राइटर सतीश कौशिक कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है। सतीश कौशिक के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा नजर आ रहा है। अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आई है।

उनके दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता ने उनकी मौत की खबर ट्वीट कर दी है। अनुपम खेर ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘जानता हूं “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! जिंदगी कभी तुम्हारे बिना पहले जैसी नहीं होगी सतीश। ओम शांति।’