कल से शुरु होगा हिमाचल का बजट सत्र, 17 मार्च को पेश होगा बजट

हिमाचल प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद पहली बार कल से बजट सत्र की शुरुआत होगी. 14वीं विधानसभा का ये बजट सत्र 14 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा. मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का यह पहला बजट होगा. राज्य किस दिशा में आगे बढेगा इसको लेकर प्रदेशवासियों को इस बजट से बहुत उम्मीद है. चुनाव पूर्व की कई घोषाणा है जो इस बजट में पुरा होने का संभावना है. बजट सत्र में कुल 18 बैठके होंगी.

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि 543 तारांकित प्रश्न प्रप्त हुए हैं, जिसमें 391 ऑनलाइन, 152 प्रश्न ऑफलाइन. साथ ही 189 अतारांकित प्रश्न है जिसमें 164 ऑफलाइन तो 25 ऑनलाइन है. विधानसभा सत्र को लेकर सभी तैयारी पुरी कर ली गई कल सुबह 11 बजे से सत्र की शुरुआत होगी.