लखदाता पीर की शोभायात्रा में सुंदर झांकियों ने खूब लुभाया मन

लखदाता पीर की शोभायात्रा में सुंदर झांकियों ने खूब लुभाया मन

आज दिनांक 27 मार्च 2024 को श्री लखदाता बालाजी सोसायटी के तत्वाधान में हर वर्ष की तरह भव्य कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। सुबह से देर रात तक विशाल भंडारे चलते रहे।

दोपहर करीब 4 बजे वार्ड 10, शिव चौक से सुंदर शोभायात्रा मनमोहक झांकियों के साथ निकाली गई।

जिसमें हनुमान जी के स्वरूप, श्रीराम की झांकी समेत कई सुंदर दृश्य देखे गए जो कि वार्ड 10 से शुरू होकर मेन बाजार, इंसार बाजार और अमर भवन चौक से होती हुई रात करीब 8 बजे वार्ड 10 पहुंची।

सहारनपुर के रथ और पानीपत के किशोर बैंड ने बांधा समां

रास्ते में जगह-जगह सेवादारों ने इस नगर कीर्तन पर फूलों से वर्षा की तथा जगह जगह विभिन्न तरह के स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित किए गए।

शोभायात्रा में सहारनपुर से पहुंचे रथ और पानीपत के किशोर बैंड ने लोगों को खूब आकर्षित किया।

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के तौर पर प्रमुख समाजसेवी जोनी चावला का संस्था द्वारा जोरदार तरीके से स्वागत किया गया।

जिला सिकोट से खुरसीजा परिवार 1947 में लाया था गद्दी

दरअसल, विभाजन के दौरान खुरसीजा परिवार के बुजुर्ग जिला सिकोट जो फिलहाल पाकिस्तान में मौजूद है से लखदाता पीर की गद्दी लेकर पानीपत पहुंचे थे।

उस दिन से लगातार यह परिवार बाबा लखदाता की सेवा में उपस्थित है। हर साल संस्था इस तरह के आयोजन लगातार करती आ रही है।

अन्य शहर व प्रदेशों से भी गद्दी से जुड़े श्रद्धालु कार्यक्रम में पहुंचते हैं। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भगत प्रवीण खुरसीजा ने पीर लखदाता के कई चमत्कारों की बात भी सांझा की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ईश्वरचंद खुरसीजा, सोमनाथ खुरसीजा, सुभाष खुरसीजा, रविंद्र खुरसीजा, यशपाल खुरसीजा, कृष्णा खुरसीजा, संस्था के प्रधान सुभाष अरोड़ा, दीपक खुरसीजा व मीडिया प्रभारी दीपक मिगलानी भी मौजूद रहे।