पंजाब पुलिस का बैंड होगा शादी समारोह में शामिल, मुक्तसर पुलिस ने की शुरुआत

बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़े, डीजे में चलते गाने इन सबकी आवाज सुनने पर एक ख्याल आता है की कहीं कुछ खुशी का माहौल है. वैसे तो सेना, पुलिस के पास भी अपना बैंड होता है और वो अपने प्रोग्राम में या परेड में इसका इस्तेमाल  करते है. लेकिन अब पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब की पुलिस लोगों की खुशियों में शामिल होगी. मतलब अब आप अपनी शादी में पुलिस बैंड को बुक कर सकते है. इसके लिए बुकिंग भी शुरु हो गई है. अगर आप बुक करना चाहते है तो 1 घंटे का 7 हजार रुपय देना पड़ेगा.

मुक्तसर पुलिस ने इसको लेकर सर्कुलर जारी कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि घरेलू समारोह के लिए मुक्तसर पुलिस का बैंड बुक करवा सकते है. इसमें बताया गया है कि सरकारी कर्मचारी को 5000 रुपये एक घंटे का देना होगा वहीं आम लोगों को 7 हजार देना होगा और अतिरिक्त घंटे में कर्मचारी से 2500 रुपये वहीं जनता से 3500 रुपये चार्ज किया जाएगा. साथ ही बुकिंग करने वालों को 80 रुपये प्रति किलोमीटर अतिरिक्त देना होगा.