जल्द ही आ सकती है PM किसान योजना की 15वीं किस्त, सबसे पहले करें ये काम !

केंद्र सरकार देश के किसानों को की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उनके लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है, इसी कड़ी में केंद्र सरकार “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” भी चला रही है। इस योजना के तहत गरीब किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। यह राशि किसानों को हर साल 3 किस्तों के रूप में दी जाती है जिसके अंतर्गत प्रति किस्त के दौरान दो हजार की राशि किसानों को दी जाती है।

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत अब तक 14 किस्तें किसानों को दे दी गई है और कयास ऐसे लगाए जा रहे हैं कि इस योजना की पंद्रहवीं किस्त दिवाली से पहले आ सकती है हालांकि सरकार की तरफ से अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है ऐसे में यदि आपने अभी तक अपने बैंक अकाउंट की इ-केवाईसी नहीं करवाई है तो जल्द से जल्द इ-केवाईसी करवा लें।