Terror Threat: NIA को मिला ई-मेल, Mumbai में आतंकी हमले की धमकी, Alert जारी

मुंबई में आतंकी हमला होने वाला है, ऐसा धमकी भरा एक ईमेल राष्ट्रीय जांच एजेंसी को मिला है। बताए एनआईए को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद देश के अलग-अलग शहरों को अलर्ट किया गया है। मेले भेजने वाले ने खुद को तालिबानी बताया है। वहीं जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक ईमेल करने वाले ने दावा किया कि तालिबान संघटन के प्रमुख नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के आदेश पर यह होने वाला है। वहीं धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिलते ही पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी गई। फिलहाल, पुलिस और दूसरी एजेंसियां जांच कर रही हैं ।