Tennis: ओसाका मेलबर्न टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हटीं, कनाडा पहली बार एटीपी कप के फाइनल में

ऑस्ट्रेलिया ओपन की गत चैंपियन नाओमी ओसाका पेट में चोट के कारण मेलबर्न में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हट गईं। ओसाका के हटने से उनकी प्रतिद्वंद्वी वेरोनिका कुदेरमेतोवा ने वॉकओवर मिलने पर फाइनल में जगह बनाई। उधर टूर्नामेंट से हटने के बाद ओसाका ने कहा है कि चोट से वापसी के बाद लगातार कई कड़े मैच खेलने के बाद उन्हें झटके जैसा लगा इसलिए वह कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल आराम करेंगी और जल्दी ही वापसी करेंगी। ओसाका 17 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा ले सकती हैं।

टेनिस ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में ओसाका ने कहा, ‘यहां मेलबर्न में खेलने में काफी आनंद आया। दुर्भाग्य से मेरे पेट में चोट लगी है और मुझे आराम करने और ऑस्ट्रेलिया ओपन की तैयारी करने की जरूरत है।’

फेलिक्स ऑगर एलियासिमे और डेनिस शापोवालोव ने शनिवार को युगल मुकाबले में दानिल मेदवेदेव और रोमन सफीयुलिन की जोड़ी को 4-6 7-5 10-7 से शिकस्त दी जिससे कनाडा ने रूस पर 2-1 की जीत से पहली बार एटीपी कप फाइनल में प्रवेश किया। कनाडा का सामना अब रविवार को फाइनल में स्पेन से होगा। शापोवालोव ने शुरुआती एकल जीतकर कनाडा को अच्छी शुरुआत कराई लेकिन मेदवेदेव ने ऑगर एलियासिमे को हराकर बराबरी दिलाई। शुक्रवार को रोबर्टो बतिस्ता अगुट ने पोलैंड के हुबर्ट हुर्कास्ज पर 7-6 2-6 7-6 की जीत से स्पेन को फाइनल में पहुंचाया था। इससे पहले पाब्लो करेनो बुस्टा ने जान जिलिंस्की को 6-2 6-1 से हराकर स्पेन को बढ़त दिलाई थी।