दिल्ली में गिरेगा तापमान, फिर से सताएगी शीतलहर और ठंड, 23-25 को बरसात की संभावना

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि यहां अगले सप्ताह शीतलहर चलने और न्यूनतम तापमान के गिरकर करीब तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। बता दें बर्फबारी भले जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर हुई हो, लेकिन कांपेगा अब लगभग सारा उत्तर भारत। इस बर्फीले तूफान का असर कई राज्यों पर पड़ चुका है जबकि अन्यों पर रविवार से दिखाई देने लगेगा। सभी जगह तापमान जहां तेजी से गिरेंगे। कड़ाके की ठंड का सितम 19 जनवरी तक जारी रहेगा।

IMD ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में 16 जनवरी और 18 जनवरी के बीच शीतलहर चलेगी। शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। आपको साथ ही बताए स्काईमेट वेदर के मुताबिक माडल बता रहे हैं कि 23, 24, 25 जनवरी को दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में सीजन की अच्छी बरसात होने के आसार हैं।