आज श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, अगर जीते तो सेमी-फाइनल की टिकट हो जाएगी पक्की

आज श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, अगर जीते तो सेमी-फाइनल की टिकट हो जाएगी पक्की

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 33वां मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत की टीम इस विश्व कप में 6 मुकाबले खेल चुकी है।

जिसमें उसे सभी मुकाबलों में जीत मिली है और वह 12 अंकों के साथ इस समय पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं। अगर भारतीय टीम आज श्रीलंका को हराती है, तो वह पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ जाएगी।

इसी के साथ-साथ भारत की टीम सेमी-फाइनल के लिए भी क्वालीफाई हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम के लिए यह विश्व कप कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहा है।

श्रीलंका की टीम को अब तक खेले 6 मैचों में से महज 2 में जीत मिली है और 4 में उसे हार का मुँह देखना पड़ा है। श्रीलंका की टीम अगर एक और मैच हारती है, तो वह विश्व कप 2023 में सेमी-फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।

ऐसे में भारत के खिलाफ श्रीलंका के लिए करो या मरो मैच होगा। भारत की टीम इस विश्व कप में शानदार फॉर्म में है। श्रीलंका के लिए भारत को हराना बहुत बड़ी चुनौती होगी। अब देखना यही होगा कि कौन सी टीम इस मुकाबले को जीत पाती है।

इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार एप्प पर किया जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।

भारत की संभावित-प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश तीक्षना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका