CDS के साथ हेलिकॉप्टर हादसे में शामिल रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया है। इंडियन एयरफोर्स ने बताया कि बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए हमें गहरा दुख हुआ है। उनकी आज सुबह 08 दिसंबर 21 को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुई चोटों के वजह से मौत हो गई। इंडियन एयरफोर्स ने उनकी मौत पर संवेदना व्यक्त की है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, “उनके निधन से मैं बेहद दुखी हूं। राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना।”
