किसानों को केंद्र की तरफ से बड़ी राहत, 18 फीसदी तक सिकुड़े-टूटे गेहूं की भी होगी खरीद…

गेहूं खरीद में केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। बताए बेमौसमी बारिश से जहां किसानों को काफी नुकसान हुआ, वहीं अब केंद्र सरकार ने अन्नदाता को राहत देने का फैसला लिया है। केंद्र की छूट के बाद 18 फीसदी तक गेहूं के टूटे दाने, बदरंग दाने को खरीदने में छूट देने का फैसला लिया है। इसको लेकर ही नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

आपको बताए केंद्र की टीमों ने हरियाणा और पंजाब में कई जगह सैंपलिंग की और पाया की गेहूं की फसल को बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है।