UPI Surcharge पर NPCI की सफाई, कस्टमर को डिजिटल पेमेंट पर नहीं देना होगा Charge

यूपीआई के जरिए किए जाने वाले लेन-देन पर एक अप्रैल 2023 से लगाए जाने वाले ट्रांजैक्शन चार्ज को लेकर नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने स्पष्टीकरण जारी किया है। बता दें एनपीसीआई ने यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगाये जाने की खबरों का खंडन किया है।

एनपीसीआई का कहना है कि इंटरचेंज फी केवल प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) लेनदेन पर लागू होगा, इसके अलावा ग्राहकों को सामान्य ट्रांजेक्शन पर कोई शुक्ल नहीं देना होगा। एनपीसीआई ने बयान में कहा है कि देश में सबसे ज्यादा 99.9 फीसदी यूपीआई ट्रांजैक्शन बैंक अकाउंट के जरिए ही किया जाता है।