पंजाब कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ ने शनिवार को दोपहर 12 बजे करीब फेसबुक पर लाइव होकर पार्टी को अलविदा कह दिया। पार्टी छोड़ते समय उन्होंने कहा… Good Luck and goodbye Congress… इससे पहले उन्होंने अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस का नाम भी हटा दिया था।
Sunil Jakhar Leave Congress|| कांग्रेस को सुनील जाखड़ ने कहा ‘BYE-BYE’
