कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान, बोले- ‘रायबरेली की सीट गांधी परिवार के पास ही रहेगी’

गौरतलब हो कि सोनिया गांधी 2004 से लगातार रायबरेली से सांसद हैं। अब वे राज्यसभा में नजर आएंगी। रायबरेली की जनता को सोनिया गांधी ने एक भावुक पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने करीब-करीब संकेत दे दिया है कि रायबरेली से कोई गांधी परिवार का सदस्य ही चुनाव लड़ेगा।

देश को जोड़ना ही सच्ची देशभक्ति है : राहुल गांधी

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे पड़ाव में शनिवार को यहां गोदौलिया चौराहे पर लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह देश मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं।

उन्होंने कहा कि भाई-भाई में टकराव से देश कमजोर होगा और देश को जोड़ना ही सच्ची देश भक्ति है।

राहुल गांधी ने कहा, “मैं गंगा जी के सामने अहंकार से नहीं आया हूं, सिर झुकाकर आया हूं। इस यात्रा में सबको लगना चाहिए कि वह अपने भाई से मिलने आये हैं।”

उन्होंने कहा कि देश में दो भारत हैं, एक अमीरों का और एक गरीबों का भारत। मीडिया को लेकर गांधी ने कहा, ‘‘ये सारे चैनल उद्योगपतियों के हैं। ये देश के किसानों, मजदूरों के मुद्दे को नहीं दिखाएंगे। ये मीडिया मोदी जी को 24 घंटे दिखाएगा, ऐश्वर्या राय को दिखाएगा, लेकिन असल मुद्दे को नहीं दिखाएगा।”

इस दौरान राहुल गांधी ने भीड़ से राहुल नाम के लड़के को अपने पास बुलाकर पढ़ाई में खर्च रुपयों और बेरोजगारी के बारे में बात की। राहुल गांधी ने पूछा, “नोटबन्दी से किसी को फायदा हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश में दो ही मुद्दे हैं बेरोजगारी और महंगाई।”

उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन गोलेगड्डा क्षेत्र से प्रारंभ इस यात्रा में राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ खुली जीप में खड़े होकर काशी विश्वनाथ मंदिर गए और मंदिर के गोदौलिया क्षेत्र में भ्रमण किया।

अपना दल (कमेरावादी) की नेता और कौशांबी के सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल भी वाराणसी में इस यात्रा में शामिल हुईं। वह खुली जीप में राहुल गांधी के बाईं ओर खड़ी थीं। उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को चंदौली जिले से शुरू हुई।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वह रायबरेली में इस यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा उत्तर प्रदेश से राजस्थान की ओर रुख करेगी। पूर्व से पश्चिम में मणिपुर से मुंबई तक यह यात्रा 6,700 किलोमीटर लंबी है और 15 राज्यों से गुजरेगी।

यूपी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का दूसरा दिन, राहुल गांधी ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

आज उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का दूसरा दिन है. यात्रा के 35वें दिन राहुल गांधी यूपी के वाराणसी पहुंचे. और यहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. 12 किलोमीटर लंबा करेंगे रोड शो वहीं, राहुल गांधी आज 12 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. इस रोड शो की… Continue reading यूपी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का दूसरा दिन, राहुल गांधी ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

सोनिया गांधी ने क्यों चुना राज्यसभा का रास्ता?, जानें 10 जनपथ से क्या है कनेक्शन

1998 में राजनीति में आई सोनिया गांधी अब तक लोकसभा का चुनाव ही लड़ती रही हैं। लेकिन पहली बार उन्होंने उच्च सदन का रुख किया है। सोनिया गांधी ने 25 साल बाद अब राज्यसभा के जरिए संसदीय राजनीति करेंगी। बता दें कि सोनिया ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन भी कर दिया है। विधायकों… Continue reading सोनिया गांधी ने क्यों चुना राज्यसभा का रास्ता?, जानें 10 जनपथ से क्या है कनेक्शन

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल हुए तेजस्वी यादव

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यहां पार्टी के जिला कार्यालय से सुबह यात्रा शुरू की और इस यात्रा के शाम को कैमूर जिले के मोहनिया के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने की उम्मीद है।

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कल यूपी में करेगी प्रवेश, बहन प्रियंका करेंगी भाई राहुल का स्वागत

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पिछले करीब एक महीने से भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं. यह यात्रा 6700 किमोमीटर से ज्यादा का सफर तय करेगी. वहीं, कल यानी 16 जनवरी को यह यात्रा देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में प्रवेश करने वाली है. 16 फरवरी को यह यात्रा बिहार से यूपी के चंदौली में… Continue reading ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कल यूपी में करेगी प्रवेश, बहन प्रियंका करेंगी भाई राहुल का स्वागत

राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार होंगी सोनिया गांधी, आज दाखिल करेंगी नामांकन पत्र

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से पार्टी की उम्मीदवार होंगी और वह आज यानी बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी बुधवार को जयपुर में नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी की… Continue reading राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार होंगी सोनिया गांधी, आज दाखिल करेंगी नामांकन पत्र

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- ‘उन्होंने सुर्खियां बटोरने के लिए PM मोदी की जाति का मुद्दा उठाया’

बता दें कि राहुल गांधी ने अपने एक बयान में दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से ताल्लुक रखने वाले परिवार में नहीं हुआ था।

AAP ने असम में 3 लोकसभा सीटों के लिए की उम्मीदवारों की घोषणा

लोकसभा 2024 चुनाव के लिए केवल कुछ महीने शेष रहने पर, आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को असम में तीन सीटों की घोषणा की। इस बात पर जोर देते हुए कि पार्टी अब इंडिया ब्लॉक भागीदारों के साथ बात करके थक गई है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, आप सांसद संदीप पाठक ने… Continue reading AAP ने असम में 3 लोकसभा सीटों के लिए की उम्मीदवारों की घोषणा

प्रधानमंत्री का जन्म OBC परिवार में नहीं हुआ: राहुल गांधी का दावा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से ताल्लुक रखने वाले परिवार में नहीं हुआ और वह खुद को ओबीसी बताकर लोगों को ‘गुमराह’ कर रहे हैं।

राहुल ने ओडिशा में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तीसरे एवं अंतिम दिन यहां एक संक्षिप्त भाषण में कहा कि मोदी ‘का जन्म ऐसे परिवार में हुआ जो सामान्य जाति की श्रेणी में आता है।’

इससे पहले राहुल ने अपने संबोधन में कहा था कि मोदी ‘तेली’ जाति से हैं लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका मतलब ‘घांची’ जाति था।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री देश में कभी जाति आधारित गणना नहीं कराएंगे और उसके बिना सामाजिक न्याय हसिल नहीं किया जा सकता।