हरियाणा: PM मोदी ने गुरुग्राम को दिया कनेक्टिविटी का तोहफा, द्वारका एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन

ये एक्सप्रेस वे आठ लेन का है और हरियाणा खंड में 19 किलोमीटर लंबे बने इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में करीब 4,100 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके जरिए दिल्ली से गुरुग्राम तक का सफर अब केवल 25 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा। पहले इसमें 45 मिनट का वक्त लगता था।

भाजपा हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी: CM मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य की सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करके इतिहास रचेगी।

यहां पार्टी कार्यालय ‘गुरु कमल’ में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए ‘ऐतिहासिक कार्यों’ की चर्चा पूरी दुनिया में होती है।

मुख्यमंत्री राज्य की सभी 90 विधानसभाओं में लोकसभा चुनाव कार्यालयों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संभवत: 11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के लिए गुरुग्राम आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने संभावना जताई कि 12 मार्च के आसपास लोकसभा चुनाव की घोषणा हो जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया भी संभवत: अगले चार से पांच दिनों में पूरी हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का माहौल बन गया है और जनता अबकी बार ‘400 पार’ का नारा लगा रही है।’’

हरियाणा विधानसभा में मनोहर लाल सरकार के खिलाफ लाये गये कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी

हरियाणा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ बृहस्पतिवार को विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिस पर चर्चा के लिए अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने दो घंटे का समय निर्धारित किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता वाली मंत्रिपरिषद के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को स्वीकार कर लिया।

विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हाल में खट्टर सरकार पर सभी मोर्चों पर विफल रहने का आरोप लगाया था और कहा था कि कांग्रेस बजट सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।

कांग्रेस तीन साल पहले भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जननायक जनता पार्टी (जजपा) सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई थी लेकिन इसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।

वर्तमान में, 90 सदस्यीय सदन में भाजपा के 41 विधायक हैं, जबकि उसके गठबंधन सहयोगी जजपा के 10 विधायक हैं।

सदन में सात निर्दलीय सदस्यों में से छह भाजपा का समर्थन करते हैं। सरकार को हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक गोपाल कांडा का भी समर्थन प्राप्त है।

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के 30 विधायक हैं और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) का एक विधायक है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ‘विश्व गुरु’ बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है आगे: हरियाणा सीएम खट्टर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सीएम खट्टर ने कहा कि नरेंद्र मोदी का भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार होता दिख रहा है। उन्होंने इस… Continue reading पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ‘विश्व गुरु’ बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है आगे: हरियाणा सीएम खट्टर

हरियाणा: CM मनोहर लाल ने पुस्तकालय निर्माण के लिए समर्पित की अपनी पैतृक संपत्ति

अपना घर और लगभग 200 गज की अन्य पैतृक संपत्ति इस गांव के निवासियों को समर्पित की है। हमने इस गांव के युवाओं के लिए यहां एक पुस्तकालय स्थापित करने की योजना बनाई है।”

22 जनवरी को हरियाणा में आधे तो चंडीगढ़ में पूरे दिन की छुट्टी घोषित

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. वहीं, इसे लेकर केंद्र सरकार पहले ही आधे दिन की छुट्टी घोषित कर चुका है. वहीं, अब हरियाणा और चंडीगढ़ में भी छुट्टी की घोषणा की गई है. हालांकि हरियाणा में आधे दिन छुट्टी रहेगी, वहीं, चंडीगढ़ में पूरे दिन छुट्टी की… Continue reading 22 जनवरी को हरियाणा में आधे तो चंडीगढ़ में पूरे दिन की छुट्टी घोषित

हरियाणा CM मनोहर लाल ने 210 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में 210 अनधिकृत कॉलोनियों को बृहस्पतिवार को नियमित करने की घोषणा की। इन कॉलोनियों में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की 103 कॉलोनियां तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 107 कॉलोनियां शामिल हैं।

संसद की सुरक्षा में चूक दुर्भाग्यपूर्ण, नीलम की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करना जल्दबाज़ी होगी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संसद में हुई सुरक्षा चूक की घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।

संसद भवन के बाहर बुधवार को प्रदर्शन करने के मामले में गिरफ्तार दो लोगों में शामिल हरियाणा निवासी नीलम को लेकर पूछ गए सवाल पर खट्टर ने कहा कि इस मामले पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी क्योंकि जांच जारी है।

सागर शर्मा और मनोरंजन डी नामक दो लोग बुधवार को शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे और उन्होंने ‘केन’ से पीली गैस को फैलाते हुए नारेबाज़ी की। हालांकि सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया।

लगभग उसी समय संसद भवन के बाहर अमोल शिंदे और नीलम ने केन से लाल और पीले रंग का धुआं फैलाते हुए “तानाशाही नहीं चलेगी” आदि नारे लगाए।

संसद में सुरक्षा चूक की घटना के मद्देनजर हरियाणा विधानसभा में सुरक्षा उपायों की समीक्षा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं तो स्वाभाविक है कि सुरक्षा कड़ी करनी पड़ती है।

राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू होगा।

उन्होंने कहा, “हमारी सुरक्षा एजेंसियां भी इसको देख रही हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी… यह 2001 में संसद पर किए गए आतंकवादी हमले की बरसी के दिन हुई। निश्चित रूप से इस घटना के पीछे राष्ट्रविरोधी लोग और संगठन हैं और (कुछ) लोग पकड़े गए हैं।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा में सेंध लगाने में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

जींद जिले के एक गांव की रहने वाली नीलम के परिवार के सदस्यों ने कहा था कि वह पहले किसान आंदोलन सहित कई आंदोलनों में भाग ले चुकी है।

संसद की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “यह बहुत गंभीर घटना है, विभिन्न एजेंसियां जांच कर रही हैं…।”

इस बीच, जींद के उछाना गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए, किसान नेता आजाद पालवा ने कहा, “हम चाहते हैं कि नीलम को रिहा किया जाए और उसके खिलाफ कड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज मामले को वापस लिया जाए।”

पंचकूला: भेष बदलकर बिना सिक्योरिटी मेले में पहुंचे CM मनोहर लाल

वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुंह पर गमछा बांधे और सिर पर टोपी लगाए नजर आ रहे हैं। साथ ही उनके आस पास कोई सिक्योरिटी गार्ड भी नजर नहीं आ रहे हैं।

सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए असाधारण काम किये: CM मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए असाधारण काम किये हैं।

लौह पुरुष एवं भारत के पहले गृह मंत्री पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए CM ने कहा कि 560 से अधिक रियासतों को भारतीय संघ में एकीकृत करने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है।

मुख्यमंत्री इस अवसर पर पंचकूला जिले के पिंजौर में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के दौरान बच्चों और युवाओं की एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

इस कार्यक्रम के तहत हजारों प्रतिभागियों ने लगभग तीन किलोमीटर तक दौड़ लगाई।

हर साल 31 अक्टूबर को पूरे देश में मनाये जाने वाले ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में लाखों बच्चे, महिलाएं, पुरुष, युवा और बुजुर्ग सक्रिय रूप से भाग लेते हैं, जिससे एकता और राष्ट्रीय अखंडता का संदेश मिलता है।