कोविड-19 महामारी के दौरान बैठकें करने के बजाय समस्याओं को हल किया: CM एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान उन्होंने बैठकें करने के बजाय समस्याओं को हल करने पर काम किया।

विपक्षी नेताओं ने मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए कहा था कि उन्होंने कोविड-19 स्थिति पर चर्चा के लिए बैठक तक नहीं की थी।

यहां शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि वह बैठकें करने में विश्वास नहीं करते हैं, बल्कि उन्होंने महामारी के दौरान आंकड़े एकत्र करने और समस्याओं को हल करने के लिए काम करने पर ध्यान केंद्रित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर मैं बैठकें करता रहता तो स्थिति बिगड़ जाती और लोगों के मन में डर पैदा हो जाता। मैं नहीं चाहता था कि ऐसा हो, लेकिन कुछ लोगों ने बैठकें नहीं करने के लिए मेरी और मेरी सरकार की आलोचना की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विरोधी कहते हैं कि हम काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन वे वास्तविकता नहीं जानते हैं।’’

उन्होंने दोहराया कि सरकार राज्य के हित में काम कर रही है।

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्रालयों का हुआ बंटवारा, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को गृह और वित्त विभाग मिला

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार की कैबिनेट विस्तार के बाद रविवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शहरी विकास, पर्यावरण, अल्पसंख्यक, परिवहन, आपदा प्रबंधन विभाग को अपने पास रखा है वहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को गृह और वित्त विभाग दिया गया है। नौ अगस्त को महाराष्ट्र… Continue reading महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्रालयों का हुआ बंटवारा, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को गृह और वित्त विभाग मिला