ईरान: राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर का मिला मलबा, राष्ट्रपति के मारे जाने की आशंका

हादसे के वक्त राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री होसैन के अलावा हेलिकॉप्टर में पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम, एक पायलट, को-पायलट, क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड सवार थे।