T20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे दिन स्कॉटलैंड ने दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को हरा दिया। स्कॉटलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को 42 रनों से हरा दिया। T20 वर्ल्ड कप 2022 का ग्रुप बी का तीसरा मैच वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। जॉर्ज मुंसे ने 53 गेंदों में नाबाद 66 रन की पारी खेली, जबकि 23 रन मैकलॉड ने बनाया। 20 रन माइकल जोनस ने बनाए। वेस्टइंडीज के लिए 2-2 विकेट अल्जारी जोसेफ और जेसन होल्डर को मिले।

वहीं, 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को ठीकठाक शुरुआत मिली, लेकिन जैसे ही कुछ विकेट गिरे तो फिर कैरेबियाई टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। वेस्टइंडीज की टीम 18.3 ओवर में 118 रन ही बना सकी और मुकाबला 42 रन से हार गई। कैरेबियाई टीम के लिए 38 रन जेसन होल्डर ने बनाए, जबकि 20 रन काइल मेयर्स ने बनाए। कप्तान निकोलस पूरन फेल रहे।