T20 World Cup 2022 : बांग्लादेश ने आखिरी ओवर में रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया

बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराकर ग्रुप 2 की प्वाइंट्स टेबल में भारत की बराबरी कर ली है। बांग्लादेश ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा था।

इस स्कोर के सामने जिम्बाब्वे की पूरी टीम 147 ही रन बना पाई और बांग्लादेश ने 3 रनों से ये मैच अपने नाम किया। बांग्लादेश ने नजमुल हुसैन शांतो के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक के दम पर टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

शांतो ने 55 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 71 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा शाकिब अल हसन ने 23 तो आफीफ हुसैन ने 29 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए इस दौरान रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजरबानी को 2-2 विकेट मिले।