SA vs AFG : Afghanistan पहली बार खेलेगी सेमीफाइनल, क्या South Africa को दे पाएगी मात?

SA vs AFG : Afghanistan पहली बार खेलेगी सेमीफाइनल, क्या South Africa को दे पाएगी मात?

इतिहास रचते हुए अफगानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जहां उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। इस विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा है। उसने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसी टीमों को मात दी है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका जिसपर चोकर्स होने का दाग लगा है। अब देखना है कि साउथ अफ्रीका इससे पार पा पाती है या नहीं।

कौन मारेगा बाजी ?

बता दें कि साउथ अफ्रीका की काबिलियत के साथ ये काला साया 32 साल से साथ चल रहा है। वनडे, टेस्ट या फिर टी-20 हर फॉर्मेंट में अपने क्रिकेट का डंका बजा चुकी ये टीम कभी भी वर्ल्ड कप फाइनल नहीं खेली। 13 बार सेमीफाइनल खेल चुकी है, लेकिन हर बार हार गई। कभी बारिश ने धोखा दिया, कभी किस्मत ने। अब देखना ये है कि अफगानिस्तान नया इतिहास लिखती है या फिर साउथ अफ्रीका अपने नाम पर लगा चोकर्स का धब्बा धो देती है। सेमीफाइनल का ये दिलचस्प मुकाबला 27 जून सुबह 6 बजे से टोबैगो के ब्रायन लारा स्टेडिम में खेला जाएगा।