टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी, Asia Cup के बाद T20 World Cup 2022 से भी बाहर हुए रविन्द्र जडेजा…

T-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम के ऑलराउंटर स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहेंगे वहीं एशिया कप से बाहर हो चुके इस अनुभवी खिलाड़ी को दाएं घुटने में चोट लगी है। अब उनकी एक बड़ी सर्जरी होने की उम्मीद है। वहीं ऐसे में वह पता नहीं क्रिकेट से दूर रहे रहने वाले हैं , लेकिन माना जा रहा है कि सर्जरी के बाद जडेजा तीन-चार महीनों के लिए बाहर हो सकते हैं। ठीक होने में इससे ज्यादा समय भी लग सकता है।

बता दें कि जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में दो ओवर के भीतर 11 रन दिए थे और उसके बाद बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की थी।रविंद्र जडेजा ने 29 गेंदों पर महत्वपूर्ण 35 रन बनाए थे और टीम को जीत के करीब पहुंचाया था।

इसी के साथ माना जा रहा है कि जडेजा के घुटने की समस्या लंबे समय से है। पिछले एक साल में देखें तो वह बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। गेंदबाजी उनके लिए अब दूसरी प्राथमिकता है। गेंदबाजी के समय सामने की ओर पैर रखने के समय घुटने पर ज्यादा भार पड़ता है। इसका असर उनकी चोट पर हुआ है।