SYL पर पंजाब और हरियाणा एक बार फिर आमने-सामने, SYL के मुद्दे का हल आखिर कब ?

सतलुज और यमुना लिंक नहर का मुद्दा दशकों से हरियाणा और पंजाब के बीच बड़ा मुद्दा बना रहा है, मंगलवार को सर्वोच्च न्यायलय ने भी केंद्र सरकार से हरियाणा और पंजाब के साथ बैठ कर हल निकालने की बात कही है, बुधवार को हरियाणा के हिसार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने SYL पर बड़ा बयान दिया। केजरीवाल ने कहा कि पानी बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है।

पंजाब और हरियाणा में पानी की कमी है, यहां भी पानी का स्तर दिन-प्रतिदिन नीचे जा रहा है, केंद्र सरकार को हरियाणा और पंजाब को पानी दिलाना चाहिए। केंद्र का काम दोनों राज्यों को लड़ाना नहीं है, बल्कि हल निकालना है। हमें 130 करोड़ लोगों को जोड़ना है और आपस में लड़ना नहीं है। हरियाणा और पंजाब को पानी मिल सकता है मगर केंद्र सरकार को जिम्मदारी लेनी होगी। हरियाणा और पंजाब को पर्याप्त पानी मिले। मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि हरियाणा और पंजाब को पर्याप्त पानी मिले। मैं पीएम से अपील करता हूं कि दोनों राज्यों के लिए पानी की व्यवस्था करें। अगर उनके पास समाधान नहीं है तो मुझे चाय पर बुला लें, मैं उन्हें समाधान दूंगा।

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा भी उठाया। केजरीवाल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल होनी चाहिए। नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। केंद्र सरकार ने पूरे देश के ऊपर नई पेंशन स्कीम को थोपी थी।