SYL को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, पंजाब-हरियाणा की बैठकें अब-तक बेनतीजा

सतलुज यमुना लिंक नहर यानि एसवाईएल के निर्माण मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नहर निर्माण के लिए केंद्र को सर्वे करने का आदेश दिए थे इसके साथ एसवाईएल को लेकर अब तक पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच हुई सभी बैठकें बेनतीजा रही है।

केंद्र की मध्यस्था में हुई बैठकों में एसवाईएल पर ठोस फैसला न होने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से सर्वे रिर्पोट पर बहस हो सकती है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिए थे आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिए थे कि वो पंजाब के हिस्से में आने वाली परियोजना के लिए आवंटित जमीन का सर्वे करे ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि भूमि संरक्षित है। इसके अलावा कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो हरियाणा और पंजाब के बीच एसवाईएल नहर निर्माण को लेकर चल रहे विवाद को निपटाने के लिए मध्यस्थता करे।