पानी किल्लत पर सुशील गुप्ता की सरकार को नसीहत, हरियाणा ले दिल्ली सरकार से ट्रेनिंग

पानी किल्लत पर सुशील गुप्ता की सरकार को नसीहत, हरियाणा ले दिल्ली सरकार से ट्रेनिंग

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : पानी के मुद्दे को लेकर हरियाणा और दिल्ली के बीच चल रही जुबानी जंग में अब लोकसभा प्रत्याशियों की भी एंट्री होने लगी है। आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष और कुरुक्षेत्र से I.N.D.I.A गठबंधन प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने पानी की किल्लत को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है। गुप्ता ने कहा कि पानी के समानांतर बंटवारे के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए, जिसके चलते हरियाणा में पानी के लिए मारामारी हो रही है। इस हालात के लिए हरियाणा सरकार ही जिम्मेदार है और सरकार की गलती का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली में चारों ओर से पानी रुक गया। हर ओर पानी की भरपूर कमी है। दिल्ली सरकार समर एक्शन प्लान लेकर पानी पहुंचाने का काम कर रही है। इसलिए ‘हरियाणा सरकार को दिल्ली सरकार से ट्रेनिंग लेनी चाहिए। इसके लिए वह सरकार को अपनी सेवाएं देने के लिए भी तैयार है। आम आदमी पार्टी की सेवाएं लेकर हरियाणा के लोगों को पानी की किल्लत से बचाया जा सकता है।