SYL मामले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र को दिए नहर निर्माण प्रक्रिया शुरु करने के निर्देश

SYL मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश जारी करते हुए नहर निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही। इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा को सर्वे के काम में सहयोग के निर्देश भी दिए।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नहर निर्माण के साथ-साथ विवाद के समाधान निकालने के भी निर्देश दिए है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हरियाणा में एसवाईएल नहर बनाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है लिहाजा पंजाब भी इस समस्या का हल निकालने की दिशा में काम करे।

सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि, हम लंबे समय से चल रहे इस विवाद का हल निकालने की दिशा में काम कर रहे हैं और हमे उम्मीद है कि दोनों राज्य सरकारें इस दिशा में काम करेंगी। SYL मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई जनवरी 2024 के दूसरे हफ्ते में होगी।