सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड स्कोर, मुंबई को 31 रन से हराकर खोला खाता

सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड स्कोर, मुंबई को 31 रन से हराकर खोला खाता

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को आईपीएल 2024 का 8वां मैच रिकॉर्ड्स के लिहाज से ऐतिहासिक बन गया।

इस मुकाबले में रनों और छक्‍कों की बरसात हुई, जिसमें वर्ल्‍ड रिकॉर्ड कहां पिस गया, किसी को पता ही नहीं चला। हैदराबाद में जहां बैटर्स की मौज रही तो वहीं गेंदबाजों को अपना मुंह छिपाने की जगह नहीं मिली।

मैच का नतीजा मेजबान टीम के पक्ष में आया। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराया।

बता दें कि राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में SRH ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 277 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 246 रन ही बना सकी।

गौरतलब है कि, पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद को इस जीत का जबरदस्‍त फायदा मिला और उसने 4 स्‍थान की छलांग लगाते हुए आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरा स्‍थान हासिल किया।