बारिश के बाद गर्मी का आगाज, पंजाब में 41 डिग्री पहुंचा तापमान

पंजाब में बारिश के बाद गर्मी ने प्रभाव दिखाना शुरु कर दिया है. पंजाब में पारा लगातार बढ़ रहा है, शुक्रवार को तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई जिससे तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

वहीं पंजाब में सबसे गर्म जगह की बात करें तो फरीदकोट रहा जहां अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फरीदकोट के बाद दूसरे नंबर पर लुधियाना रहा जहां अधिकतम तामपान 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

वहीं अन्य शहरों की बात करें तो पटियाला का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री, बठिंडा 39.8 डिग्री, फतेहगढ़ साहिब 38.8 डिग्री, फिरोजपुर 38.6 डिग्री, होशियारपुर 39.2 डिग्री, अमृतसर 39 डिग्री, बरनाला 38.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

गर्मी बढने से लोगों को परेशानी हो रही है लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस चिलचिलाती गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.