Himachal Budget 2023: सुक्खू सरकार ने महिलाओं और स्टूडेंट्स को दिया तोहफा, पढ़ें बजट की बड़ी बाते

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने कार्यकाल का पहला बजट सदन में पेश किया। सीएम ने 53,413 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। इस बजट में महिलाओं युवाओं, कारोबारियों और किसानों के लिए कई घोषणाएं की गई है। आइए जानते है क्या है बजट की बड़ी बातें

हिमाचल सरकार पंचायतों को 4जी सेवा से जोड़ेगी।

ई-ट्रक की खरीद के लिए मिलेगी 50 लाख की सब्सिडी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अब 9500 रुपये प्रतिमाह, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 6600 रुपये, आंगनबाड़ी सहायिका को 5200 रुपये, आशा वर्कर को 5200 मिलेंगे।

हिमाचल सरकार 30 हजार अलग-अलग फंक्शन पदों को भरेगी

सरकार ने मजदूरों की दिहाड़ी में 25 रुपए का इजाफा किया है। अब मजदूरों को 350 से बढ़कर 375 रुपये मिलेंगे।

शिमला के पास जटिया देवी में नया शहर बसाने का सीएम ने एलान किया।

विधायक ऐच्छिक निधि को 12 लाख से बढ़ाकर 13 लाख किया गया।

शराब के ठेके नीलाम करने से इनकम में बढ़ोतरी

युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलवाने के लिए सीएम रोजगार सेवा संकल्प शुरू की जाएगी।


कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार कार्य शुरू होगा। वहीं, कांगड़ा को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

शिमला से कांगड़ा तक मटौर सड़क को फोर लेन की मंजूरी

प्रमुख शहरों में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सेफ कॉरिडोर बनाए जाएंगे और सड़कों के विस्तार और चौड़ीकरण का होगा काम

हमीरपुर में बस पोर्ट बनाया जाएगा और बेरोजगार युवाओं को 500 रुटों पर ई-वाहन परमिट दिए जाएंगे।

सभी सरकारी कार्यलयों को ई-पोर्टल से जोड़ा जाएगा।

सिंगल विंडो सिस्टम राज्य में होगा खत्म

1916 करोड़ रुपये का बजट हिमाचल सरकार द्वारा ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग द्वारा पारित किया गया है।

छोटे व्यापारियों को कम ब्याज पर मिलेगी लोन की सुविधा

मनरेगा की दिहाड़ी को 212 से बढ़ाकर 240 किया गया

पशुपालकों और किसानों के लिए हिम गंगा योजना होगी शुरू। जंगली जानवरों से बचाव के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान

प्रदेश में लाई जाएगी नई बागवानी नीति

एकल नारियों को मिलेगी घर की सुविधा.

महिलाओं को हर महीने दिए जाएंगे 1500 रुपये प्रति महीने

अनाथ बच्चे अब से ‘चिल्ड्रेन ऑफ स्टेट’ कहलाएंगे

खिलाड़ियों की डाइट मनी बढ़ी. 120 से 240 रुपये किए गए

मेधावी स्टूडेंट्स को 10 हजार टेबलेट देने का एलान

शिक्षा क्षेत्र में 8828 करोड़ रुपये का प्रावधान है

साल में दो बार लगेगा रोजगार मेला