सुधीर सूरी हत्याकांड के आरोपी संदीप सिंह की हुई पेशी, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

sandeep singh

अमृतसर में हुए सुधीर सूरी हत्याकांड के आरोपी संदीप सिंह की जिला कोर्ट में पेशी हुई, जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इस दौरान पुलिस ने मोबाइल की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट की समीक्षा के लिए दो दिन का वक्त मांगा था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

वहीं, सुधीर सूरी हत्याकांड की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को दो दिन पहले ही फॉरेंसिक विभाग से मोबाइल की डिटेल रिसीव हुई थी। पुलिस को संदीप सिंह के मोबाइल से करीब एक लाख 45 हजार डॉक्यूमेंट रिसीव हुए हैं।

जिन्हें पुलिस अब शॉर्टलिस्ट कर रही है, ताकि उसे संदीप के साथ जोड़ा जा सके। इसी के आधार पर पुलिस ने दो दिन का रिमांड और मांगा था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने संदीप की कॉल डिटेल्स भी खंगाली हैं। जिसमे 81 नंबर सामने आए हैं, जिनसे संदीप बीते एक साल से लगातार संपर्क में था। पुलिस इन नंबरों की भी जांच कर रही है और उसमे से शक्की नंबरों को शॉर्टलिस्ट करने का काम चल रहा है।