Success Story: बिजनेस के लिए छोड़ दी नौकरी, आज 50 हजार करोड़ की कंपनी के हैं मालिक

Success Story: बिजनेस के लिए छोड़ दी नौकरी, आज 50 हजार करोड़ की कंपनी के हैं मालिक

Success Story: सपने तो हर कोई देखता है. लेकिन जो उन्हें पूरा करने की ठान लेता है. और पूरे दिल से उन्हें पूरा करने के लिए महनत करता है. सफलता ऐसे ही लोगों को मिलती है. कुछ ऐसी ही कहानी है संजीव बिकचंदानी की. जिन्होंने नौकर छोड़ अपना बिजनेस शुरू किया और आज करीब 50 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक हैं.

रिश्तेदार और दोस्त सुनाते थे ताने

लेकिन उनका यह सफर कभी आसान नहीं रहा. संजीव ने अपनी अच्छी खासी चल रही नौकरी छोड़ दी. और कारोबार की शुरुआत की. जिसके चलते रिश्तेदारों से, दोस्तों से कई बार आलोचना सुनने को मिली. लेकिन ने पूरा साथ दिया. कुछ सालों की मेहनत के दम पर 50 हजार करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी.

1990 में शुरु किया बिजनेस

संजीव नौकरी डॉटकॉम (naukri.com) और जीवनसाथी डॉटकॉम (jeevansathi.com) वेबसाइट्स को चलाने वाली कंपनी इंफोएज (Info Edge) के मालिक हैं. संजीव ने आईआईएम अहमदाबाद से अपनी पढ़ाई पूरी की. फिर एक कंपनी में नौकरी करने लगे. लेकिन साल 1990 में नौकर छोड़ बिजनेस शुरू कर दिया. 1990 में ही संजीव बिकचंदानी ने अपने पिता के गैराज में सेकेंड हैंड कंप्यूटर और घर के पुराने फर्नीचर के साथ इन्फो एज (इंडिया) की शुरुआत की.

आज 57 हजार करोड़ है कंपनी की वैल्यू

वहीं, बिजनेस शुरु करने के बाद काफी मुश्किलें भी आई. फिर सात साल की मेहनत के बाद जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम की शुरुआत. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज संजीव की कंपनी इन्फो एज इंडिया की मार्केट वैल्यू करीब 57,500 करोड़ रुपये है.