Stuart Broad ने लगाया लॉर्ड्स में विकेटों का ‘शतक’, ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज

टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं। उन्होनें ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बनाया।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने मैच में काइल वीरेने का विकेट लेते ही लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 100 टेस्ट विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए। लॉर्ड्स के मैदान पर उनसे पहले ऐसा केवल जेम्स एंडरसन(117) कर चुके हैं।

वहीं एक मैदान पर 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। मुथैया मुरलीधरन, जेम्स एंडरसन और रंगना हेराथ ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ये कारनामा श्रीलंका के तीन मैदानों कोलंबो(एसएससी), कैंडी और गॉल में कर चुके हैं। वहीं जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स में और रंगना हेराथ गॉल में टेस्ट विकटों का शतक पूरा कर चुके हैं।