Delhi-NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, अफगानिस्तान में था भूकंप का केंद्र

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में कल रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही. रात 10.20 मिनट पर लोग जब सोने जा रहे थे तभी अचानक उन्हें धरती हिलती महसूस हुई आनन-फानन में लोग घर से बाहर निकले. लोग पूरी तरीके से डर गए लेकिन किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नही है. इस साल दिल्ली – एनसीआर में भूकंप का ये तीसरा झटका था. दिल्ली के अलावा भूकंप के झटके नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए.

भूकंप का केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था. भूकंप का केंद्र 156 किमी की गहराई में था. वहीं भारत के साथ-साथ भूकंप के झटके पाकिस्तान, तजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उज्जबेगिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में महसूस किए गए. पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावर, कोहाट, स्वाबी, लोधरन, खानेवाल में भी तेज झटका आया. जहां पाकिस्तान में भूकंप से दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं 6 लोग घायल हो गए.