कोलकाता और बेंगलुरु के मैच में आज इन खिलाड़ियों के बीच होगी दमदार भिड़ंत

कोलकाता और बेंगलुरु के मैच में आज इन खिलाड़ियों के बीच होगी दमदार भिड़ंत

आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला आज शाम 7:30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमों के बीच इस मैच में कुछ खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। फैंस भी इस मैच का बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे।

इस बार कोलकाता की टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में हैं। पिछले सीजन दिल्ली की कप्तानी नितीश राणा ने की थी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपना पहला मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ जीतकर आ रही है। कोलकाता ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हराया था।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को अपने पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन आरसीबी ने अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को मात दी थी।

लेकिन यह मैच दोनों ही टीमें अपने नाम करना चाहेगी। इस मैच में फैंस कुछ खिलाड़ियों के बीच आपसी भिड़ंत देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। इस मैच में इन खिलाडियों के बीच होगी कांटे की टक्कर:

रिंकू सिंह और यश दयाल

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में शानदार पारी खेलकर कोलकाता को शानदार जीत दिलाई थी। लेकिन रिंकू इस पारी में ख़ास थे लास्ट ओवर में उनके लगातार 5 छक्के।

रिंकू ने पारी के 20वें ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े थे। उन्होंने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ ही यह कारनामा किया था। लेकिन इस बार यश दयाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिंसा है।

ऐसे में आज रिंकू और यश के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। पिछले साल जिस ओवर में रिंकू ने यश को 5 छक्के जड़े थे, उस ओवर में केकेआर को जीत के लिए 28 रन की जरूरत थी।

रिंकू के सामने यश की एक न चली और रिंकू ने उस ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ दिए। उसके बाद से रिंकू ने पीछे मुड़कर नहीं देखन है। हालांकि यश दयाल ने भी उसके बाद शानदार प्रदर्शन किया है।

आज यश दयाल भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे और शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।

मोहम्मद सिराज और आंद्रे रसल

पिछले सीजन में जिस प्रकार रिंकू सिंह ने यश दयाल की गेंदबावजी के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। वैसे ही आंद्रे रसल ने भी मोहम्मद सिराज को खूब धोया था। उससे पहले भी कईं बार रसल ने मोहम्मद सिराज की काफी पिटाई की है।

मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के सामने आंद्रे रसल को कभी भी परेशान होते हुए नहीं देखा गया है। लेकिन आज सिराज रसल के सामने वापसी जरूर करना चाहेंगे।

आज के मैच में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच भी जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। अब देखना यही होगा कि ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के आमने-सामने आते हैं या नहीं।

विराट कोहली और मिचेल स्टार्क

आईपीएल 2024 में विराट कोहली काफी शानदार फॉर्म में हैं और इसका सबूत उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेलकर दे भी दिया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता।

कोहली ने आरसीबी की ओर से ओपनिंग करते हुए 49 गेंदों में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली और आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी विराट बड़ी पारी खेलने के इरादे से ही मैदान में उतरेंगे।

लेकिन आज उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी मिचेल स्टार्क की। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिचेल स्टार्क अच्छी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे थे।

लेकिन आज वें भी अपनी काबिलियत दिखाने मैदान में उतरेंगें। आरसीबी के खिलाफ मिचेल स्टार्क बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली का विकेट जरूर लेना चाहेंगे।