लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ सख्ती, 2 साथियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस

भारत में कई बड़ी हत्याओं को अंजाम देने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। अब इंटरपोल ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 2 और सहयोगियों विक्रमजीत सिंह और कपिल सांगवान के खिलाफ रेड नोटिस जारी किए है।

बता दें कि, ये दोनों विदेशों से इस गिरोह को चला रहे है और इनके खिलाफ भारत में कई तरह के मामले दर्ज है। जांच एजेंसियों के मुताबिक विक्रमजीत सिंह के दुबई में छिपे होने का शक है तो वही कपिल सांगवान का ब्रिटेन में कही छिपा हुआ है।

बता दें कि, इंटरपोल के रेड नोटिस जारी करने के बाद जो देश इसका सदस्य है उसे आरोपी को हिरासत में लेना और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने वाले देश को तुरंत सूचित करना पड़ता है। इस प्रक्रिया के बाद आरोपी को देश में वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण की औपचारिकताएं शुरू होती है।