शिमला में बनेगा राज्य का पहला गांधी संग्रहालय, बापू से जुड़ी वस्तुओं को किया जाएगा संग्रहित

हिमाचल प्रदेश में राज्य का पहला महात्मा गांधी संग्रहालय बनने वाला है. शिमला के मालरोड स्थित बैंटनी कैसल में संग्रहालय बनेगा, राज्य सरकार ने इसको लेकर भाषा एवं संस्कृति विभाग को निर्देश जारी कर दिए है.राज्य सरकार ने एक साल में इस संग्रहालय को तैयार करने का लक्ष्य रखा है.

आपको बता दें कि दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय महात्मा गांधी संग्रहालय की तर्ज पर इस संग्रहालय को बनाया जाएगा, जिसमें महात्मा गांधी से जुड़ी चीजों को संजोकर रखा जाएगा. इस संग्रहालय में बापू की शिमला यात्राओं से जुड़े दस्तावेजों, तस्वीरों ऑडियो-विजुअल समाग्री और बापू से जुड़ी अन्य यादगार वस्तुओं को रखा जाएगा साथ ही गांधीवादी और संबंध अध्ययन के लिए एक संसाधन केंद्र के रुप में विकसित किया जाएगा.