स्कूटर और 2 हजार रुपये से शुरुआत, Subrata Roy ने कैसे खड़ा किया दो लाख करोड़ का कारोबार?

स्कूटर और 2 हजार रुपये से शुरुआत, Subrata Roy ने कैसे खड़ा किया दो लाख करोड़ का कारोबार?

Subrata Roy: सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय ने मंगलवार देर रात मुंबई के एक निजि अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. 75 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुब्रत रॉय एक समय पर बिजनेस की दुनिया में जाना माना नाम थे.

उनके नाम का डंका देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बजता था.स्कूटर और 2 हजार रुपये से शुरुआत, सुब्रत रॉय ने कैसे खड़ा किया दो लाख करोड़ का कारोबार?

स्कूटर पर नमकीन बेचने से की शुरुआत

बता दें कि सुब्रत रॉय ने स्कूटर पर नमकीन बेचने से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 1978 में अपने एक दोस्त के साथ गोरखपुर में फाइनेंस कंपनी की शुरूआत की थी. कुछ समय में पूंजी थोड़ी बढ़ी तो कपड़े और पंखे की छोटी फैक्ट्री भी शुरू कर दी.

उन्होंने अलग-अलग कारोबार शुरू किए लेकिन वो लगातार दुकानदारों को छोटी सेविंग्स के बारे में जागरूक करते. इसका नतीजा रहा कि धीरे-धीरे उनकी बातों का असर हो रहा था. लोग उनसे जुड़ रहे थे. इसके बाद सुब्रत रॉय ने लखनऊ में हेड क्वारटर खोल और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

सुब्रत रॉय को जाना पड़ा था जेल

सहारा ने इतना नाम कमाया कि सुब्रत रॉय को सहाराश्री कहा जाने लगा.. लेकिन बाद में कंपनी को कई बड़े नुकसान भी उठाने पड़े. 2009 में अपना आईपीओ लाने की सोची तो सेबी ने कंपनी में कई गड़बड़ियां पाईं और कुल 12000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा.

कोर्ट ने सहारा प्रमुख पर सख्त रुख अपनाते हुए 12000 करोड़ रुपये पर 15 फीसदी ब्याज लगाते हुए निवेशकों का 24,000 करोड़ रुपये लौटाने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अवहेलना के मामले में सुब्रत रॉय को साल 2014 में गिरफ्तार कर लिया गया. दो साल जेल में रहने के बाद वह जेल से बाहर आए. आज के समय में सहारा की टोटल नेटवर्थ 2,59,900 करोड़ रुपए है.