पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम, 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे SSF के जवान

पंजाब में सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम, 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे SSF के जवान

देश में हर साल सड़क दुर्घटना में लाखों लोगों की मौत होती है. सिग्नलों, ट्रैफिक लाइटों और सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन या उनकी अनदेखी के कारण लोग अपनी जान गवा देते हैं. वहीं पंजाब में ऐसी दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. मान सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एसएसएफ यानी सड़क सुरक्षा बल की शुरूआत करने जा रही है.

सड़कों पर होगी SSF की तैनाती  

पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रही है. इसलिए अब पंजाब की सड़कों पर एसएसएफ के जवानों की तैनाती की जाएगी. एसएसएफ का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है.

उन्नत उपकरणों से होंगे लैस 

ये उन्नत उपकरणों और वाहनों से लैस होंगे. सड़क सुरक्षा बल अलग-अलग जगहों पर तैनात किए जाएंगे. सड़क हादसे में घायल लोगों को जल्द ही अस्पताल पहुंचाएंगे. सीएम मान ने कहा है कि लोगों की कीमती जान बचाने के लिए ही सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है.