10वीं पास युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका, 26146 पदों पर निकली भर्ती

10वीं पास युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका, 26146 पदों पर निकली भर्ती

यदि आप भी भारतीय सेना में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. दरअसल कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC ने 24 नवंबरएसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. इच्छुक कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय की गई है.

इतने पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 भर्ती के जरिए बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), एसएसएफ और एआर में कुल 26,146 पदों को भरा जाएगा. यानी यह एक बड़ी भर्ती है. बीएसएफ में 6174 पद, सीआईएसएफ में 11025 पद, सीआरपीएफ में 3337 पद, एसएसबी में 635 पद, आईटीबीपी में 3189 पद, एआर में 1490 पद और एसएसएफ में 296 पद शामिल हैं.

पात्रता और आयु सीमा

इन पदों पर 18 से लेकर 23 साल के युवा आवेदन कर सकते हैं. वहीं, आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिक या 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

ऐसे होगा चयन

भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) इसके बाद चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद चयन होगा.