19 और 20 जून को होगा पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र, सरकार जरूरी बिलों को दे सकती है मंजूरी

पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 19 और 20 जून को बुलाया गया है. इस दो दिवसीय विशेष सत्र में सरकार अपने आवश्यक बिलों को मंजूरी देगी. दो दिवसीय सत्र में 19 जून को दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि देकर सदन की कार्यवाही अगले दिन तक स्थगित कर दी जाएगी.

वहीं 20 जून को विधायी कामकाज होगी जिसके बाद सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो जाएगी. इस दो दिवसीय सत्र को दौरान शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होगा.


दो दिवसीय सत्र के बाद पंजाब सरकार 22 फरवरी के शुरू हुए बजट सत्र के सत्रावसान के लिए राज्यपाल को सूचना दे देगी. इसका संकेत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिए हैं.