South Africa vs India: पहली पारी में 197 रनों पर ढेर हुआ अफ्रीका, शमी ने झटके 5 विकेट, भारत के पास 146 रनों की बढ़त

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में जारी पहले टेस्ट का तीसरे दिन टीम इंडिया के नाम रहा। दिन की शुरुआत में तो भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया, मगर अंत में गेंदबाजों ने इसकी भरपाई की।

भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं और वह मेजबानों से 146 रन आगे हैं। भारत ने पहली पारी में केएल राहुल के शानदार शतक के कारण 327 रन बनाए थे।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही परेशन किया। टेम्बा बवुमा के अलावा कोई भी खिलाड़ी 40 का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं रहा। बवुमा ने इस दौरान शानदार अर्धशतक जड़ा।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हॉल लिया। यह उनके टेस्ट करियर का 6ठां पंजा है। इसी के साथ शमी ने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 200 विकेट भी पूरे किए। वह भारत के लिए 200 टेस्ट विकेट लेने वाले कुल 11वें और 5वें तेज गेंदबाज बने हैं।

जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बावजूद भारतीय तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया। शमी ने 44 रन देकर पांच विकेट लिये तो बुमराह (16 रन देकर दो) और शार्दुल ठाकुर (51 रन देकर दो) ने दो – दो जबकि मोहम्मद सिराज (45 रन देकर एक) ने एक विकेट हासिल किया।