कर्नाटक की राजनीति में “पाकिस्तान” की एंट्री, कांग्रेस के खिलाफ भाजपा करेगी प्रदर्शन

कर्नाटक की राजनीति में "पाकिस्तान" की एंट्री, कांग्रेस के खिलाफ भाजपा करेगी प्रदर्शन

कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने कांग्रेस उम्मीदवार नासिर हुसैन की जीत के बाद उनके समर्थकों पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने का आरोप लगाया है।

आरोप है कि मंगलवार शाम को नतीजे आने के बाद विधानसभा परिसर में ही नासिर हुसैन के समर्थकों को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते सुना गया।

इस बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि बुधवार को विधानसभा में बजट पास किया जाएगा। वहीं, बीजेपी ने नारेबाजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी की है।

बता दें कि कर्नाटक में राज्यसभा की 4 सीटों पर चुनाव हुए थे। इनमें से 3 कांग्रेस और 1 बीजेपी ने जीती है।

कांग्रेस की ओर से अजय माकन, सैयद नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर ने जीत दर्ज की है। वहीं, बीजेपी के नारायण सा भांडगे भी चुनाव जीत गए हैं।