SKM जंतर मंतर पर करेगी महापंचायत, कहा- महापंचायत में आने से जहां भी रोकेंगे वहीं प्रदर्शन करेंगे

संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को जंतर मंतर पर किसान महापंचायत का एलान किया है, इसमें शामिल होने के लिए पंजाब, हरियाणा, और कई दूसरे राज्यों से किसान रवाना हो चुके हैं। पड़ोसी राज्यों से भी हजारों की संख्या में दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं SKM की ओर से कहा गया है कि महापंचायत में किसानों को शामिल होने से जहां भी रोका जाएगा, वहीं महापंचायत करेंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि एक दिवसीय कार्यक्रम पूर्ण तौर पर शांति और अनुशासन के साथ होगा। यह पंचायत सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। पंचायत के समापन के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस महापंचायत के आयोजन में किसी तरह का व्यवधान डालने का प्रयास करती है तो इसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेवार होगी। किसान नेताओं के पहुंचने के बाद सुबह नौ बजे किसानों का जत्था अलग अलग जगहों से महापंयायत के लिए रवाना होगा। किसान नेता अभिमन्यु कुहाड़ ने बताया कि हरियाणा और पंजाब से आने वाले किसान कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) फ्लाईओवर के नजदीक से महापंचायत के लिए रवाना होंगे।