आज से बदल रहे सिम खरीदने-बेचने के नियम, बिना रजिस्ट्रेशन सिम जारी करने पर लगेगा जुर्माना

आज से बदल रहे सिम खरीदने-बेचने के नियम, बिना रजिस्ट्रेशन सिम जारी करने पर लगेगा जुर्माना

इसी साल अगस्त में भारत के दूरसंचार विभाग द्वारा गई एक घोषणा के अनुसार सिम कार्ड से जुड़े हुए नए नियम 1 अक्टूबर से लागू होने थे. लेकिन उनमें किसी कारण देरी हो गई. वहीं, आज ये नियम लागू हो रहे हैं. इन नियमों का लक्ष्य सिम कार्ड से जुडे धोखाधड़ी और स्कैम से निपटना है.

ई-केवाईसी करवाना है जरूरी

अब यदि आप नया सिम लेना चाहते हैं या मौजूदा नंबर ही निकलवाना चाहते हैं तो अब
ई-केवाईसी या डिजिटल केवाईसी करवाना अनिवार्य है. इसका मतलब यह है कि अब आप सिम कार्ड लेने के लिए सिर्फ अपने आईडी प्रूफ की कॉपी नहीं दे सकते.

एक आईडी पर मिल सकेगें केवल 9 सिम

वहीं, अब थोक सिम कार्ड खरीदना या जारी करना भी बंद होने जा रहा है. नए नियमों के अनुसार यूजर को एक ही आईडी पर नौ सिम खरीदने की सीमा होगी.

सिम डीलर वेरिफिकेशन

नए नियमों के अनुसार आज यानी 1 दिसंबर 2023 अधिकृत डीलर ही ग्राहकों को सिम कार्ड जारी कर सकेंगे. यह सुनिश्चित करने के लिए, व्यक्तियों को एक व्यापक सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा.

अब टेलीकॉम ऑपरेटरों को फ्रेंचाइजी, वितरकों और पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) एजेंटों को रजिस्टर्ड करना आवश्यक होगा. बिना रजिस्ट्रेशन के सिम कार्ड जारी करने में शामिल व्यक्तियों को ₹10 लाख तक का जुर्माना लग सकता है.