Sidhu Moosewala Death Latest Updates: सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली

मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई। पंजाब के मानसा जिले के गांव जवाहरके में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। फायरिंग में सिद्धू मूसेवाला की जान चली गई, जबकि उनके दो साथी घायल हो गए।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथी और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

बता दें कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने बीते दिन यानी शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी घटाई थी। मूसेवाला साथियों के साथ गाड़ी से जा रहे थे। इस दौरान काले रंग की गाड़ी में सवार हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि उन पर 20-30 ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।

गंभीर हालत में गायक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी। मानसा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. रंजीत राय ने बताया कि तीन लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से सिद्धू मूसेवाला की मौत हो गई थी। वहीं, दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया है।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शोक जताया। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं सिद्धू मूसेवाला की जघन्य हत्या से बहुत दुखी हूं। इसमें शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।”