Sidhu Moose Wala के पिता बलकौर सिंह ने Goldy Brar पर 2 Crore का ईनाम रखने की अपील की…

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बेटे के हत्यारों को न पकड़ पाने पर पंजाब सरकार पर सवाल उठाए। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सरकार से मांग की है कि उनके बेटे की हत्या करने वाले गोल्डी बराड़ को गिरफ्तार करें। गिरफ्तारी पर दो करोड़ रुपये का इनाम रखा जाए। इनाम की यह राशि वह खुद देने को तैयार हैं। इसके खातिर चाहे अपनी जमीन ही क्यों ना बेचनी पड़े। उन्होंने कहा कि शुभदीप से सरकार दो करोड़ रुपये टैक्स के रूप में वसूलती थी। मरने के बाद भी उसका टैक्स सरकार को गया। अब सरकार को चाहिए कि उसके हत्यारों को पकड़ने के लिए दो करोड़ रुपये का ईनाम रखा जाए।

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह गुरुवार को अमृतसर के गांव गुमटाला के नजदीक स्थित गुरुद्वारा साहिब मे आयोजित एक अखंडपाठ साहिब में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अभी उनके बेटे के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। जब तक हत्यारों को सजा नहीं मिलेगी तब तक वह शांत नहीं बैठेंगे। अपने बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी और न्याय की खातिर आवाज बुलंद करते रहेंगे।