चेन्नई के अस्पताल में भर्ती हुए शुभमन गिल, पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल

डेंगू से जूझ रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के प्लेटलेट एक लाख से नीचे गिरने के कारण उन्हें चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में उनका खेलना संदिग्ध है ।

पिछले सप्ताह चेन्नई आने के बाद गिल को डेंगू संक्रमित पाया गया था । वह बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का दूसरा मैच भी नहीं खेल सके थे ।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ शुभमन को चेन्नई में टीम होटल में ड्रिप चढाई जा रही थी लेकिन उनके प्लेटलेट गिरकर 70000 हो गए । एक बार एक लाख से नीचे प्लेटलेट जाने पर अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है । प्लेटलेट एक लाख से ऊपर जाने पर उसे छुट्टी मिल जायेगी ।’