अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा आज, जाने शुभ मुहुर्त का समय

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा आज, जाने शुभ मुहुर्त का समय

22 जनवरी यानी आज सोमवार के दिन भारत के हर नागरिक का इंतजार खत्म होने जा रहा है. क्योंकि आज अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हैं. इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री समेत कई गणमान्य लोग इस समारोह में शामिल होने जा रहे हैं. वहीं, जो लोग इस शुभ अवसर पर अयोध्या नहीं जा पाए, वे लोग अपने घर बैठ कर भी इस समारोह को देख सकते हैं. 

प्राण प्रतिष्ठा का शुभ समय 

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अनुष्ठान तो 16 जनवरी से ही शुरू हो गए थे. वहीं, आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा और दोपहर एक बजे तक समाप्त होने की उम्मीद है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, राम लला की मूर्ति को रविवार को विभिन्न तीर्थ स्थलों से लाए गए “औषधियुक्त” (औषधीय) जल और पवित्र जल से भरे 114 घड़ों से स्नान कराया गया.

अरुण योगीराज ने बनाई है रामलला की मूर्ति

मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की नयी 51 इंच की मूर्ति को बृहस्पतिवार दोपहर को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया. एक कपड़े से ढकी आंखों के साथ नयी मूर्ति की पहली तस्वीर शुक्रवार को जारी की गयी. पारंपरिक नागर शैली में बना मंदिर परिसर 380 फुट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फुट चौड़ा और 161 फुट ऊंचा होगा। मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फुट ऊंची होगी और उसमें कुल 392 स्तंभ और 44 द्वार होंगे.